Kalrav_2020

गोला टूरिज्म द्वारा कलरव चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आइडियल कॉम्पटीशन क्लासेस के सहयोग से होली के शुभ अवसर पर श्री शिव मंदिर स्थित तीर्थ पर किया गया।गोला टूरिज्म द्वारा कलरव चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “गोला को जानो” रखा गया था व इस प्रतियोगिता में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों में थी।प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने आवेदन किया था,गोला टूरिज्म द्वारा यह प्रतियोगिता मुफ्त थी यानि प्रतिभागियों से कोई प्रतियोगिता शुल्क नहीं लिया गया।गोला टूरिज्म अपने कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के अंदर छिपे टैलेंट को सम्मानित व प्रोत्साहित करने के उत्कृष्ट कार्य करते रहते हैं।इस कार्यक्रम को चार वर्गों में बांटा गया था सीनियर,जूनियर,प्राइमरी व विशेष वर्ग।चार वर्गों में प्रत्येक तीन विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र व प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार में मेडल व प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।

Our winners…प्राइमरी वर्ग प्रथम- अंशिका सोनीद्वितीय- स्मृति सिंहतृतीय- आरुषि गुप्ताजूनियर वर्ग प्रथम- ऋषि वर्माद्वितीय- यश मिश्रातृतीय- अभय गुप्तासीनियर वर्ग प्रथम- पूर्णिमा प्रजापतिद्वितीय- मेहेजवान सलमानीतृतीय- वंशिका गोयल

कलरव चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में गोला नगर के सम्मानित चित्रकार,कला विषय के प्रवक्ता व अंशिका आर्ट्स के संचालक राजेंद्र सोनी जी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि के रूप में जनार्दन गिरि जी अध्यक्ष श्री शिव मंदिर सेवा समिति, श्री मती शिप्रा खरे जी , अध्यक्ष , कपिलश फाउंडेशन, अतिथियों में नीरज शुक्ला जी,प्रबंधक,आइडियल कॉम्पटीशन क्लासेस, मुनीश शुक्ला, संचालक,आइडियल कॉम्पटीशन क्लासेस,वीरेंद्र त्रिवेदी,प्रदेश उपाध्यक्ष,पत्रकार कल्याण समिति, प्रशांत मनी शुक्ला,संस्थापक,सेव एन्वाइरन्मेंट ब्रिगेड व रोहित गुप्ता मौजूद रहें।कलरव चित्रकला प्रतियोगिता विनायक श्रीवास्तव,संस्थापक,गोला टूरिज्म के मार्गदर्शन में व मिलिंद शुक्ला,अध्यक्ष,सेव एन्वाइरन्मेंट ब्रिगेड के संचालन में संपन्न हुआ।गोला टूरिज्म की टीम जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया उसमें प्रेम गुप्ता,प्रांशु मिश्रा,प्रशांत मिश्रा,अनुज त्रिवेदी प्रशांत तिवारी,दीपक गुप्ता,अभिषेक तिवारी व सम्मानित नगरवासी मौजूद रहे।#golatourism